अंतरराष्ट्रीय
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक़ रूस और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के बीच अंकारा में क़ैदियों की अदला-बदली हो गई है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच और अमेरिकी मरीन के अनुभवी पॉल वेलान रिहा होने वालों में शामिल हैं.
वहीं अमेरिका, नॉर्वे, स्लोवेनिया, पोलैंड और जर्मनी से आठ रूसी नागरिकों को वापस से रूस भेजे जाने की उम्मीद है.
तुर्की ने रूस और पश्चिमी देशों के बीच क़ैदियों की इस अदला-बदली की मेज़बानी की.
इस अदला-बदली में 26 क़ैदी शामिल थे. हालांकि रूस, अमेरिका या फ़िर किसी भी और यूरोपीय देशों ने इस अदला-बदली की कोई भी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की है.
तुर्की के अनुसार, दो नाबालिगों सहित दस क़ैदियों को रूस, 13 को जर्मनी और तीन को अमेरिका भेजा गया है.
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि सभी क़ैदियों को विमान से उतार कर अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. फ़िर उन सभी को उनके देश के लिए उड़ान भरने वाले विमानों में बैठा दिया गया.
अमेरिका और रूस के बीच क़ैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली साल 2010 में हुई थी, जब रूस के लिए जासूसी करने के आरोप में अमेरिका में 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.
इसके बाद विएना के हवाई अड्डे पर इन 10 रूसी क़ैदियों की चार दूसरे क़ैदियों के साथ अदला-बदली हुई थी. (bbc.com/hindi)