अंतरराष्ट्रीय
गुरुवार को कच्छतीवु द्वीप से 5 नॉटिकल मील उत्तर की ओर श्रीलंकाई नेवी के जहाज और भारतीय मछुआरों की नाव की आपस में टक्कर हो गई.
इस घटना के बाद भारतीय विदेश विभाग ने श्रीलंका के कार्यवाहक उच्चायुक्त को आज सुबह तलब किया. भारत ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
नाव में सवार 4 मछुवारों में से एक की मौत हो गई है और 1 लापता है. दो मछुआरों को श्रीलंका की नेवी जाफ़ना स्थित कांकेसंतुरई ले गई है. लापता मछुवारे की तलाश की जा रही है.
जाफ़ना स्थित भारतीय कॉन्सुलेट को निर्देश दिए गए हैं कि बचाए गए मछुआरे और उसके परिवार को जल्द जल्द और हर संभव सहायता पहुंचाई जाए.
विदेश विभाग से जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि हम इस घटना पर दुख व्यक्त करते हैं. श्रीलंका स्थित हमारा उच्चायोग, श्रीलंकाई सरकार से इस घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएगा. (bbc.com/hindi)