राष्ट्रीय

सावन की शिवरात्रि आज, हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान
02-Aug-2024 12:27 PM
सावन की शिवरात्रि आज, हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गुंजायमान

नई दिल्ली, 2 अगस्त । देश भर के शिव मंदिरों में शुक्रवार को कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा। उनके चेहरे पर वह मुस्कान देखने को मिली। जो इस बात का प्रमाण है कि उनकी कांवड़ यात्रा 2024 सफल रही है। शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारों के साथ कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवरात्रि के खास मौके पर मंदिरों को सजाया गया है। मंदिरों के बाहर और अंदर किसी भी कांवड़िए को परेशानी न हो, इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई थी। शिवरात्रि पर कांवड़िए हरिद्वार से लाया पवित्र गंगा जल भगवान शिव को अर्पण कर रहे हैं।

हरियाणा के रेवाड़ी में सुबह से ही शिव भक्तों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने कीहोड़ शिवभक्तों में दिखी। चारों ओर हर हर महादेव के जयकारों का उद्घोष सुनाई दे रहा था। वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य शिवालयों में कांवड़ियों ने हरिद्वार से लाई गई पवित्र कांवड़ अर्पित करने के साथ पवित्र गंगाजल ऒर पंचामृत के साथ भगवान शिव का पूजन अर्चन कर रहे थे। बाबा भोले की नगरी वाराणसी में भी सुबह से ही मंदिरों में भक्तगण मंदिरों में जुटने लगे। शिवरात्रि के मौके पर भगवान विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंगला आरती के बाद बारी-बारी से कांवड़ियों ने बाबा का जलाभिषेक किया।

प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। व्यवस्थाओं की तारीफ पटना से वाराणसी पहुंचे एक शिव भक्त ने भी की। प्रसन्न भक्त ने बताया कि शविरात्रि के खास मौके वाराणासी आए हैं। यहां के बारे में काफी सुना है। आज भीड़ है लेकिन, बाबा का दर्शन ठीक तरह से कर लिया। यहां लोग कतारबद्ध भोले बाबा पर जल चढ़ाने की प्रतिक्षा में डटे दिखे। एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि 3 घंटे से लाइन में लगे हैं। लेकिन जल चढ़ाकर ही घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करें। आज की शिवरात्रि काफी खास है। मंगल संयोग बन रहा है आज सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसमें की गई पूजा विशेष लाभ पहुंचाती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news