कारोबार
रायपुर, 2 अगस्त। विद्यालय की प्राचार्या आशा विग के नेतृत्व में एकता अस्पताल, शंकर नगर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का कोटा स्थित डैफोडिल्स इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का क्रियान्वयन विद्यालय के संचालक श्री मिनहाज़ असद एवं प्राचार्या आशा विग की उपस्थिति में हुआ. इसमें डॉ धनंजय पाटिल, डॉ कीर्तना, डॉ मृगया जैन, डॉ शिखा विश्वकर्मा, डॉ सत्यम बंजारे एवं डॉ लक्ष्मी पिंजानी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इसमें दांत सम्बंधित सामान्य परीक्षण, फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी आदि जांच की सुविधा थी. विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए. साथ ही विद्यालय के भी कई शिक्षक व शिक्षकों ने भी जांच करवाई। विद्यालय की प्राचार्या आशा विग ने सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वे भविष्य में ऐसा शिविर आयोजित करेंगे।