राष्ट्रीय

कश्मीर में तंगधार के बॉर्डर क्षेत्र कर्नाह के ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट में राष्ट्रगान की गूंज ने मोहा मन
02-Aug-2024 12:44 PM
कश्मीर में तंगधार के बॉर्डर क्षेत्र कर्नाह के ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट में राष्ट्रगान की गूंज ने मोहा मन

तंगधार (जम्मू-कश्मीर), 2 अगस्त । जम्मू और कश्मीर के तंगधार में बॉर्डर क्षेत्र कर्नाह स्थित ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। सुबह की सभा के दौरान जब स्कूल के बच्चों ने पूरे जोश और गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया, तो उस पल ने सभी का दिल छू लिया। ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट तंगधार में यह दृश्य वाकई अद्वितीय था। यह क्षेत्र पाकिस्तान के नजदीक होने के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है। यहां के बच्चों और शिक्षकों ने दिखाया कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना किसी भी सीमा से परे है। सुबह की इस सभा में बच्चों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ 'जन गण मन' गाया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर गई।

ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट तंगधार में इस तरह की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों में सकारात्मक सोच और देश के प्रति प्रेम की भावना विकसित हो सके। इस मौके पर स्थानीय अधिकारियों और अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और इस पहल की सराहना की। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के दिलों में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया, बल्कि कर्नाह के निवासियों के लिए भी गर्व का क्षण बना।

बॉर्डर क्षेत्र में बसे इस छोटे से विद्यालय ने एक बड़ा संदेश दिया है कि राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होनी चाहिए। इस घटना ने साबित कर दिया है कि चाहे जितनी भी कठिनाइयां हों, भारतीयों का दिल हमेशा देश के लिए धड़कता है। ड्रीम वैली इंस्टीट्यूट तंगधार ने एक उदाहरण स्थापित किया है कि किस तरह शिक्षा के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को जागृत किया जा सकता है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news