ताजा खबर
टिकरापारा में जेल से छूटे बदमाश ने ब्लेड मारा, लोगों ने चक्का जाम किया
02-Aug-2024 8:50 PM
रायपुर, 2 अगस्त। टिकरापारा इलाके के अरिहंत हाइट्स भैरव सोसायटी के सामने हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने ब्लेड से हमला किया है। वह हाल में जेल से छूटा था। हिस्ट्रीशीटर की पहचान छोटू निषाद के रूप में हुई है। एक युवक पैदल जा रहा था, तभी बाइक से आए हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। इससे स्थानीय रहवासियों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया।इसकी सूचना पर टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।