ताजा खबर

तेलीबांधा शूट आउट में सिरसा से एक और गिरफ्तारी
02-Aug-2024 9:19 PM
तेलीबांधा शूट आउट में सिरसा से एक और गिरफ्तारी

रायपुर, 2 अगस्त। तेलीबांधा शूट आउट मामले में पुलिस ने हरियाणा से एक अमन साव गैंग से संबंध रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसे  धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के  तहत जसवंत सिंह उर्फ बग्गू नेजाडेला थाना सदर सिरसा  हरियाणा से गिरफ्तार कर 1  पिस्टल जप्त किया है। जसवंत सिंह उर्फ बग्गू को ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाकर उसे  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।   

गिरफ्तार आरोपी - जसवंत सिंह उर्फ बग्गू पिता भजन लाल उम्र 26 साल निवासी  जिला सिरसा हरियाणा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news