ताजा खबर

राज्यसभा में जब जया बच्चन की टिप्पणी पर हंसी नहीं रोक पाए सदस्य
02-Aug-2024 9:54 PM
राज्यसभा में जब जया बच्चन की टिप्पणी पर हंसी नहीं रोक पाए सदस्य

नयी दिल्ली, 2 अगस्त। राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से सवाल किया कि क्या उन्हें आज लंच ब्रेक मिला?

जया बच्चन ने कहा, "सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे कुछ पूछना चाहती हूं।"

सभापति धनखड़ इतना सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े।

सदस्यों के ठहाकों के बीच जया बच्चन ने धनखड़ से कहा, ‘‘क्या आज आपको लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला। तभी आप जयराम जी (कांग्रेस सांसद जयराम रमेश) का नाम ले रहे हैं। आप जब तक उनका नाम नहीं लेते, तब तक आपका खाना हजम नहीं होता है।’’

इस पर सभापति ने कहा, ‘‘मैंने लंच के टाइम लंच नहीं किया, लेकिन उसके बाद जयराम रमेश के साथ ही लंच किया, और आज ही किया।’’

उन्होंने जया बच्चन से यह भी कहा, ‘‘मैं यह बता दूं कि यह पहला मौका है शायद, मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ जी का भी।’’

सभापति और जया बच्चन के बीच की इस बातचीत के दौरान पूरे सदन में ठहाके लगते रहे।

उच्च सदन में यह वाकया उस समय हुआ जब द्रमुक सदस्य मोहम्मद अब्दुल्ला के एक निजी संकल्प पर चर्चा हो रही थी।

गौरतलब है कि जया बच्चन ने पिछले दिनों राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जतायी थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news