ताजा खबर

भारत-म्यांमा सीमा पर बारूदी सुरंग होने के दावों की पड़ताल करेंगे: मणिपुर के मुख्यमंत्री
02-Aug-2024 10:01 PM
भारत-म्यांमा सीमा पर बारूदी सुरंग होने के दावों की पड़ताल करेंगे: मणिपुर के मुख्यमंत्री

इंफाल, 2 अगस्त। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार, कामजोंग जिले में म्यांमा के सीमावर्ती इलाकों में कथित तौर पर पड़ोसी देश के उग्रवादियों द्वारा बारूदी सुरंगें बिछाए जाने के दावों की पड़ताल करेगी।

सिंह ने विधानसभा में कहा कि मामला ‘‘चिंताजनक’’ है और राज्य सरकार केंद्र को सूचित करेगी।

‘नगा पीपुल्स फ्रंट’ के विधायक लऐशीयो कऐशिंग ने दावा किया कि म्यांमा स्थित उग्रवादियों ने कामजोंग जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में बारूदी सुरंगें बिछाई हुई हैं।

एनपीएफ विधायक के अनुसार बारूदी सुरंग में हुए धमाकों में लोगों और पशुओं की जान भी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने पहले भी ऐसे मामलों के बारे में सुना था मौके पर जाकर पड़ताल नहीं की गई। क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के लिए असम राइफल्स, राज्य पुलिस और अपराध जांच विभाग की एक आधिकारिक टीम को तैनात करने की आवश्यकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बारूदी सुरंगें कहां बिछाई गई हैं और कितने लोग मारे गए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को जल्द ही उठाया जाएगा।

सिंह ने सदन को आश्वासन दिया कि इस मामले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर बारूदी सुरंगें मणिपुर के हिस्से में लगाई गई हैं तो उन्हें खत्म किया जाएगा।

सिंह ने कहा, ‘‘सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।’’

मणिपुर, म्यांमा के साथ 390 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news