अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया से भागने वाले एक उच्च अधिकारी ने बीबीसी से कहा है कि किम जोंग उन चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनें.
रि इल क्यू 2016 के बाद उत्तर कोरिया से भागने वाले सबसे उच्च रैंक के अधिकारी हैं. रि इल क्यू सात बार किम जोंग उन के साथ आमने सामने रह चुके हैं.
दक्षिण कोरिया भागने से पहले रि इल क्यू क्यूबा में उत्तर कोरिया के लिए काम कर रहे थे.
रि इल क्यू ने बीबीसी को बताया कि किम देखने में एक सामान्य व्यक्ति की तरह ही लगते हैं. पर इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह अपने अस्तित्व के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
रि ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो किम अपने अस्तित्व के लिए उत्तर कोरिया के ढाई करोड़ लोगों को भी मार सकते हैं.
रि इल क्यू ने कहा है कि 2019 में ट्रंप और किम जोंग उन के बीच बातचीत ख़त्म होने के बाद भी उत्तर कोरिया को लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ वह न्यूक्लियर कार्यक्रम को लेकर बातचीत कर सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी किम जोंग उन के साथ संबंधों को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धि बता चुके हैं.
पिछले महीने एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि किम उन्हें दोबारा राष्ट्रपति कार्यालय में देखना चाहते हैं.
ट्रंप ने कहा था कि 'मुझे लगता है किम जोंग उन मुझे याद करते हैं.'
रि इल क्यू का कहना है कि उत्तर कोरिया ट्रंप के साथ अपने अच्छे संबंधों का फायदा उठाना चाहता है. हालांकि पिछले महीने उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसे फर्क नहीं पड़ता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनता है.
रि का कहना है कि उत्तर कोरिया कभी भी अपने परमाणु हथियारों को नष्ट नहीं करेगा. इसके बजाय वह अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाने के एवज में अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने का समझौता करने का प्रयास करेगा. (bbc.com/hindi)