ताजा खबर

पेरिस ओलंपिक में अपनी हार पर पीवी सिंधु की भावुक सोशल मीडिया पोस्ट
03-Aug-2024 9:04 AM
पेरिस ओलंपिक में अपनी हार पर पीवी सिंधु की भावुक सोशल मीडिया पोस्ट

पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु गुरुवार को चीन की बिंग जिओया से प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में हार गई हैं. जिओया ने उन्हें सीधे सेटों में 19-21, 14-21 से शिकस्त दी.

ओलंपिक में हारने के बाद सिंधू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी आगे की योजनाओं पर रोशनी डाली है.

सिंधु ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में रजत और उसके बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

पीवी सिंधु ने एक्स पर पोस्ट किया-

ये मेरे करियर की सबसे मुश्किल हार है. इसे स्वीकार करने में वक्त लगेगा, लेकिन ज़िंदगी चलती रहेगी और मैं इसे स्वीकार कर पाऊंगी.

पेरिस 2024 की यात्रा एक जंग थी, जिसमें दो साल की चोटें और लंबे समय तक खेल से दूर रहना भी शामिल था. इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़ा होना और तीसरे ओलंपिक में अपने अद्भुत देश का प्रतिनिधित्व करना, मुझे वास्तव में धन्य महसूस कराता है.

मैं इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और इससे भी अहम बात ये है कि एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खुद को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं. इस दौरान आपके संदेश, सांत्वना का एक ज़बरदस्त ज़रिया रहे हैं. मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए अपना सब कुछ दे दिया, हमें इसका कोई पछतावा नहीं है.

अपने भविष्य के बारे में, मैं स्पष्ट होना चाहती हूं. मैं खेलना जारी रखूंगी, लेकिन एक छोटे ब्रेक के बाद. इस ब्रेक की मेरे शरीर और इससे भी अहम मेरे दिमाग को ज़रूरत है. मैं आगे की यात्रा के बारे में ध्यानपूर्वक योजना बनाऊंगी ताकि अपने पसंदीदा खेल का लुत्फ़ उठा सकूं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news