अंतरराष्ट्रीय

टिकटॉक ने बच्चों की सुरक्षा से किया खिलवाड़, अमेरिकी सरकार ने किया कंपनी पर मुकदमा
03-Aug-2024 1:10 PM
टिकटॉक ने बच्चों की सुरक्षा से किया खिलवाड़, अमेरिकी सरकार ने किया कंपनी पर मुकदमा

न्यूयॉर्क, 3 अगस्त । अमेरिकी सरकार ने चीन की मालिकाना हक वाली सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अमेरिका का आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से जानकारी इकट्ठा कर बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाला है। अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि उन्होंने कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (सीओपीपीए) के उल्लंघन और कानून का पालन करने के लिए पहले के अदालती आदेश को लागू करने में विफल रहने के बाद टिकटॉक के खिलाफ ये मुकदमा दायर किया है।

फेडरल ट्रेड कमीशन की प्रमुख लीना खान ने कहा, "टिकटॉक ने जानबूझकर बार-बार बच्चों की गोपनीयता का उल्लंघन किया और देश भर में लाखों बच्चों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया।” टिकटॉक और उसकी सहयोगी कंपनी बाइट डांस के खिलाफ की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 2019 के बाद से टिकटॉक ने बच्चों को नियमित रूप से टिकटॉक अकाउंट बनाने और वयस्कों के साथ शॉर्ट-फॉर्म वीडियो और संदेश साझा करने की अनुमति दी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि टिकटॉक ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी को इकट्ठा किया है, जिसमें उनकी पर्सनल जानकारी और ईमेल व एड्रेस शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि जैसे ही माता-पिता को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने टिकटॉक से शिकायत की।

उन्होंने टिकटॉक से खाते की जानकारी हटाने के लिए कहा। लेकिन, कंपनी ने परिवार वालों की मांग को अनदेखा कर दिया। अमेरिकी सरकार ने 2019 में ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम उल्लंघन के लिए टिकटॉक के म्यूजिकल.एलवाई पर भी मुकदमा दायर किया था। अदालत ने उन्हें कानून का पालन करने के लिए कहा था। लेकिन, उस आदेश को भी नजरअंदाज कर दिया गया था। इस बीच कार्यवाहक एसोसिएट अटॉर्नी जनरल बेंजामिन मिजर ने कहा, "विभाग इस बात से बहुत चिंतित है कि टिकटॉक ने अदालती आदेश के बावजूद बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करने और इसे बनाए रखने का सिलसिला जारी रखा है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news