ताजा खबर

एक मरीज के लिए एम्बुलेंस नहीं भेजेंगे...
03-Aug-2024 1:33 PM
एक मरीज के लिए एम्बुलेंस नहीं भेजेंगे...

भारी विरोध के  बाद डायरिया प्रभावित गांव में भेजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पिथौरा, 3 अगस्त।
मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही 108 एम्बुलेंस प्रबंधक द्वारा अब एक मरीज के लिए वाहन नहीं भेजने की बात कही जा रही है। ग्राम गोड़बहाल के सरपंच द्वारा ग्राम में फैले डायरिया से गम्भीर मरीज को पिथौरा पहुचने की बात पर जिला प्रबंधक ने यह बात कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गोड़बहाल सरपंच सादराम पटेल की ग्राम पंचायत के चहारडबरी क्षेत्र विगत सप्ताह भर से डायरिया की चपेट में यहां ग्राम की महिला दुलेश्वरी बरिहा (23) की इससे मौत भी हो चुकी है। डायरिया को गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. बी बी कोसरिया ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल ग्राम गोड़बहाल में कैम्प लगा कर ग्रामीणों के घर घर पहुंच कर उपचार कर हालात संभाले थे।

इसके बाद आज शनिवार की प्रात: मृतिका की माँ 80 वर्षीय मोहरमती भी डायरिया से गम्भीर हो गयी, जिसे उच्च उपचार हेतु पिथौरा ले जाना था। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों को समझाने जुटे सरपंच सादराम पटेल ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, परन्तु 108 के चालक के नहीं जाने की बात पर श्री पटेल ने उनके जिला अधिकारी से बात की।
108 के जिला संचालक ने सरपंच को ही सीधे निर्देश दे डाला कि पहले वह तीन चार मरीज हो जाये, तभी गाड़ी भेजेंगे। उनकी बात सुनकर श्री पटेल ने संचालक के निर्देश का उनके सामने ही जमकर विरोध किया। श्री पटेल के भारी विरोध के कारण अंतत: 108 गोड़बहाल भेजी गई और वृद्धा का उपचात स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news