ताजा खबर

दुर्घटना के चलते दूसरे स्टेशन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने की विशेष बस सेवा
03-Aug-2024 2:13 PM
दुर्घटना के चलते दूसरे स्टेशन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने की विशेष बस सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 30 जुलाई  को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के बेपटरी होने के कारण यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। रिस्टोरेशन कार्य के चलते 1 अगस्त को 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट से चलाया गया, जिससे यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग के कुछ स्टेशनों पर नहीं जा सकी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए, नियमित मार्ग के यात्रियों की सुविधा हेतु नि:शुल्क बस सेवा का निर्णय लिया गया। ब्रजराजनगर स्टेशन पर 140 यात्रियों को ट्रेन से उतारकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तुरंत 4 बसों की व्यवस्था की गई। साथ ही, यात्रियों के खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया।
इस त्वरित और संगठित प्रयास से यात्रियों को उनकी यात्रा में कोई असुविधा नहीं हुई और सभी को सुरक्षित और सुगम तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news