ताजा खबर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर में 7 लोगों की हुई मौत
04-Aug-2024 11:34 AM
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर में 7 लोगों की हुई मौत

इटावा में बस और कार के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि रात के 12:30- 12:45 के आसपास नागालैंड के नंबर की डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. एक्सप्रेस-वे पर 129 नंबर माइल स्टोन के पास कार से बस की टक्कर हो गई.

एसएसपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार कार आगरा के नंबर की है और कार आगरा से लखनऊ जा रही थी.

उन्होंने बताया कि पहली नज़र में ऐसा लगा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण कार अपनी लेन को क्रॉस करते हुए बस से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर हाइवे के नीचे गहरे गड्ढे में गिर गई.

बस में सवार 60 लोगों में से चार की मौत होने की सूचना मिली है वहीं कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें एक महिला भी शामिल है.

एसएसपी ने बताया कि बस में सवार 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट