ताजा खबर

ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के नाम पर अफसर से 6 लाख की साइबर ठगी
04-Aug-2024 12:42 PM
ऑनलाइन केवाईसी अपडेट के नाम पर अफसर से 6 लाख की साइबर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अगस्त।
सरकंडा क्षेत्र के मोपका निवासी और रोजगार नियोजन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर, विष्णु केडिया के साथ 6 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई।

केडिया अपने बैंक खाते का ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। सर्च के दौरान, एक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन केवाईसी कराने की कोशिश में उन्हें एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद, वाट्सएप पर एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। एप डाउनलोड करने के बाद, जैसे ही उन्होंने अपने बैंक डिटेल्स अपलोड किए, उनके खाते से 6 लाख रुपये निकाल लिए गए।

विष्णु केडिया ने तुरंत अपने बैंक को सूचित करके खाते को होल्ड कराया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सरकंडा थाने में भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब साइबर सेल के माध्यम से जालसाजों की तलाश की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news