ताजा खबर

विस अध्यक्ष के आवास का घेराव करने निकले वन विभाग के दैवेभो को पुलिस ने रोका
04-Aug-2024 12:59 PM
विस अध्यक्ष के आवास का घेराव करने निकले वन विभाग के दैवेभो को पुलिस ने रोका

नियमितीकरण और स्थाई नौकरी सहित कई मांगों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने रविवार को स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सरकारी आवास का घेराव करने के साथ प्रदर्शन किया। वन महकमे के दैवेभो नियमितीकरण और स्थाई नौकरी की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से काली पट्टी लगाकर हड़ताल कर रहे थे। 

हड़ताल के अगले चरण में क्षेत्रीय विधायकों के निवास का घेराव करने के ऐलान के तहत आज विस अध्यक्ष के आवास का हड़ताली कर्मी घेराव करने पहुंचे, इससे पहले आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने हड़ताली दैवेभो को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया। इसके बाद स्पीकर हाउस के उत्तम साहू को डॉ. रमन सिंह के नाम पर अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने ज्ञापन दिया।

कर्मचारियों का आरोप है कि विगत कई वर्षों से  नियमितीकरण की मांग को लेकर दैवेभो आवाज उठाते रहे, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने भी 5 साल गुजार दिए। भाजपा की मौजूदा सरकार ने दैवेभो को नियमित करने का भरोसा दिया था। 

हड़ताली कर्मियों का कहना है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी नियमितीकरण  का वादा किया। भाजपा के शासन में आने से अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई पहल और सुनवाई नहीं हुई है। 

जिलाध्यक्ष विकास पटेल ने बताया कि विरोध स्वरूप तीन दिनों से काली पट्टी लगाकर दैवेभो  कर्मी हड़ताल कर रहे हैं। अगले चरण में क्षेत्रीय विधायकों और मंत्रियों के सरकारी आवास का घेराव करना तय किया गया था, इसी के चलते स्पीकर हाउस में सभी कर्मी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमारी मांगों को तुरंत स्वीकृत किया जाना चाहिए अन्यथा 11 अगस्त से समूचे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

इस बीच पुलिस ने विस अध्यक्ष के आवास को अपने सुरक्षा दायरे में ले लिया था। लिहाजा प्रदर्शनकारी में से एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य द्वार तक पहुंचा। स्पीकर हाउस के एक प्रमुख व्यक्ति को ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news