राष्ट्रीय

राहुल गांधी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे: अर्जुन मुंडा
04-Aug-2024 1:36 PM
राहुल गांधी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे: अर्जुन मुंडा

रांची, 4 अगस्त । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने रविवार को राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर वो राजनीतिक लाभ की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन मुंडा ने झारखंड चुनाव को लेकर भाजपा की क्या रणनीति और तैयारी है इस पर भी आईएएनएस से बात की। वरिष्ठ भाजपा नेता ने राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि ईडी ने राहुल गांधी को अभी नोटिस भी नहीं दिया है न उनसे कुछ पूछा है। राहुल गांधी को डर लगने का क्या मतलब है? आगे कहा, एजेंसी का काम ही लोगों से पूछताछ करने का होता है। लेकिन अभी तो कुछ ऐसा नहीं है और राहुल गांधी इस तरह के बयान दे रहे हैं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करके राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा नेता ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी राय रखी। बोले, झारखंड चुनाव की रणनीति पर काम शुरू हो गया है। भाजपा हमेशा एनडीए के साथ है। भाजपा का प्रयास है कि झारखंड चुनाव भी एनडीए के साथ मिलकर लड़े। भाजपा, अटल बिहारी वाजपेयी के समय से सहयोगी दलों का सम्मान करती आई है। अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए को बहुत महत्व दिया था।

उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लेकर चल रहे हैं इसलिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2019 और 2024 में सरकार बनी। अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावों पर प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रहा है। ईडी के कुछ अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है और वह उनका इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा था, "जाहिर है, दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट पर मिलेंगे।" बता दें कि इस साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने इस चुनावी रण को जीतने के लिए रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news