कारोबार

हड्डी और जोड़ रोगों के लिए राजधानी में हॉस्पिटल, विकृतियों का भी इलाज
04-Aug-2024 3:52 PM
हड्डी और जोड़ रोगों के लिए राजधानी  में हॉस्पिटल, विकृतियों का भी इलाज

रायपुर, 4 जुलाई। बेस्ट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बताया कि मध्य भारत में स्थित प्रदेश एवं रायपुर शहर का पहला और एकमात्र विशिष्ट हड्डियों एवं जोड़ रोग का ऑर्थोपेडिक अस्पताल जो अब एक नई अवधारणा के साथ सामने आया है। प्रदेश एवं शहर के नागरिकों के लिए बेस्ट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विशिष्ट आधुनिक संसाधनों के साथ एक अनोखी सौगात है।

अस्पताल ने बताया कि अब हड्डी एवं जोड़ रोगों के उपचार तथा बड़ी से बड़ी सर्जरी के लिए शहर से बाहर अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई या नागपुर जैसे महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस अस्पताल में 10 से भी अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ एक ही छत के नीचे सेवारत है। 

अस्पताल ने बताया कि बेस्ट ऑर्थोपेडिक अस्पताल में सभी प्रकार की हड्डी एवं जोड़ रोग से उपलब्ध सेवाएं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, एन्डोस्कोपी एवं स्पाइन केयर, रुमेटोलोजी, जेरीऐट्रिक (वृद्धावस्था) में हाडिय़ों एवं जोड़ संबंधित विशिष्ट समस्याएं, गठिया रोग का इलाज, खेल से संबंधित चोट, दूरबीन से होने वाले ऑपरेशन यानि कि आर्थोस्कोपी, औद्योगिक एवं सडक़ दुर्घटना (पॉलीट्रॉमा) में होने वाले गंभीर चोट, बच्चों में होने वाले विकृति एवं हड्डियों और जोड़ो की समस्याओं का भी उपचार विशिष्ट रूप से किया जाता है।

अस्पताल ने बताया कि बीमारी के बेहतर उपचार के लिए यहां एक से अधिक विशेषज्ञों के द्वारा उपचार होता है तथा ग्रुप ओपिनियन एवं रोगियों व उनके रिश्तेदारों के साथ विस्तृत परामर्श की भी सुविधा दी जाती है। प्रत्येक ऑपरेशन सिर्फ एक सर्जन के द्वारा ना करके दो या अधिक विशेषज्ञों की टीम के द्वारा किया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news