राष्ट्रीय

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : जमानत पर बाहर आए तृणमूल कांग्रेस विधायक को ईडी ने किया तलब
04-Aug-2024 4:04 PM
बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला : जमानत पर बाहर आए तृणमूल कांग्रेस विधायक को ईडी ने किया तलब

कोलकाता, 4 अगस्त । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल में नौकरी के बदले कैश मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा को तलब किया है। टीएमसी विधायक फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। टीएमसी विधायक को सोमवार दोपहर तक कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके सॉल्ट लेक में केंद्र सरकार के कार्यालय यानि सीजीओ परिसर स्थित ईडी दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षण नौकरियों में अनियमितताओं से संबंधित पूछताछ के लिए बुलाया है।

जीवन कृष्ण साहा को पिछले साल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई स्कूल में नौकरी के बदले नकदी मामले की लगातार जांच कर रही है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग की भी आशंका है और इसकी भी जांच की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते टीएमसी विधायक से पूछताछ करने का फैसला किया गया और इसी मामले में उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले ईडी अधिकारियों ने विधायक की पत्नी तगारी साहा से पूछताछ की थी। पिछले वर्ष अप्रैल में जीवन कृष्ण साहा तब सुर्खियों में आए थे, जब मुर्शिदाबाद जिले में उनके आवास पर सीबीआई के तलाशी अभियान के दौरान अपने दो मोबाइल फोन घर के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिए थे। काफी मशक्कत के बाद सीबीआई अधिकारी तालाब से दोनों मोबाइल फोन बरामद करने और डेटा दोबारा प्राप्त करने में सफल रहे थे। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news