ताजा खबर

दो वर्ष के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को 535 डॉक्टर मिले
04-Aug-2024 7:13 PM
दो वर्ष के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को 535 डॉक्टर मिले

सर्वाधिक दुर्ग को 55, सरगुजा 35, जशपुर को 15 

रायपुर, 04 जुलाई। अगले दो वर्ष के लिए ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सरकार ने 535 डॉक्टरों की नियुक्ति की है। सभी से 15दिनों के भीतर अपने अपने पद स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने कहा है । 

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की पहल पर हरेली तिहार के दिन राज्य के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इन चिकित्सकों की नियुक्ति से दूरस्थ क्षेत्रों के  लोगों को भी  बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा चिकित्सा स्नातक एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2018 बैच के चिकित्सा स्नातकों को दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर दिया गया है। इनमें बालोद जिले में  22, बेमेतरा  में 10, धमतरी में 6, दुर्ग में  55, गरियाबंद में  6, कबीरधाम में 20, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 8, महासमुंद में 34 चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना की गयी है।

इसी प्रकार  मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी  जिले में 3, रायपुर में  42, राजनांदगांव में 22, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 15, बिलासपुर में 22, जांजगीर-चांपा में 12, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही में 4, कोरबा में 32, मुंगेली में 3, रायगढ़ में  42, सक्ती में 1 स्नातक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।

इसी प्रकार बस्तर में 17, बीजापुर में  5, दंतेवाड़ा में  13, कांकेर में 19, कोण्डागांव में 7, नारायणपुर में 1, सुकमा में 11, बलरामपुर में 19, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 16, जशपुर में 21, कोरिया में 6, सूरजपुर में 6 तथा सरगुजा जिले में 32 स्नातक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गयी है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news