ताजा खबर
सफाई कर्मी, और स्व-सहायता समूह की महिलाएं सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 4 अगस्त। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर में खूबचंद बघेल वार्ड के चंगोराभाठा स्थित संस्कृति भवन में पहुंचे। उन्होंने शासकीय विभागों के स्टॉल का जायजा लिया। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का परंपरागत त्यौहार है। त्योहारों का सिलसिला आज से शुरू हो गया है।आप सबको हरेली तिहार की बहुत-बहुत बधाई। पिछले 4 सालों में रायपुर का विकास रुक गया था। किसी का कोई काम नहीं हो रहा था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार सांय-सांय काम कर रही है। 1 तारीख को ही महतारी वंदन योजना के हितग्राही महिलाओं के खाते में पैसे आ जा रहे हैं। अभी तो यह शुरुआत है, रायपुर के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। श्री साव ने कहा कि यहां जनसमस्या निवारण शिविर में कई विभागों के अधिकारी आप लोगों की समस्या सुलझाने आए हैं। आप शिविर में सक्रिय सहभागिता देकर इसका पूरा लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है। हमने छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे। उन्होंने वार्ड के विकास के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसमस्या निवारण का नागरिकों की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग अपनी समस्या को लेकर शिविर में पहुंच रहे है और उनकी समस्याओं का सुचारू रूप से निराकरण हो रहा है। नगर निगम सहित किसी भी विभाग की समस्या हो, सभी का निराकरण एक ही जगह पर किया जा रहा है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध है, आने वाले समय में जनता के हित के साथ कार्य किए जाएंगे। श्री साव ने कहा कि प्रदेश सहित राजधानी के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा तैयार है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नगर निगम द्वारा तैयार किए गए व्हाट्स-अप चैटबोर्ड का शुभारंभ किया। इससे आॅनलाइन संपत्तिकर, नए नल कनेक्शन के लिए आवेदन, जमीन खरीदी ब्रिक्री जैसे कई सुविधाएं आॅनलाइन मिलेगी। श्री साव चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन में एक पेड़, माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। साथ ही अन्न प्रसन्न के तहत नवजात बच्चों को दही व शक्कर खिलाया। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि आमजन की समस्या को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से प्रतिबद्व है। इसके लिए जिला प्रशासन ने काल सेंटर की शुरूआत की है। जिसमें अब तक 966 शिकायतें आई है, जिनमें से अब तक 720 शिकायतों का निराकरण किया गया है। शिविर के माध्यम से आमजनों को बड़ी राहत मिल रही है। यह शिविर समाधान शिविर है और नागरिक अपनी समस्या दर्ज कराकर त्वरित निराकर करा सकते है। इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, पार्षद श्रीमती मीनल चौबे उपस्थित थे।