खेल
बांग्लादेश में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में 50 से अधिक लोगों की मौत
05-Aug-2024 8:36 AM
-अनबरासन एथिराजन
बांग्लादेश में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ती झड़पों के बीच रविवार को 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्र प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का ऐलान किया है.
रविवार को बांग्लादेश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया. इसमें कम से कम 200 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
बांग्लादेश में चल रहे देशव्यापी प्रदर्शनों को रोकने की कोशिशों के मद्देनज़र रात के समय कर्फ़्यू भी लगाया जा रहा है.
बांग्लादेश में पिछले ही महीने आरक्षण के मुद्दे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन शुरू हुआ था. लेकिन अब यह विरोध प्रदर्शन व्यापक होता जा रहा है. (bbc.com/hindi)