ताजा खबर

मध्य प्रदेश: दीवार गिरने से मारे गए बच्चों के परिजनों के लिए पीएम ने की मुआवजे़ की घोषणा
05-Aug-2024 9:05 AM
मध्य प्रदेश: दीवार गिरने से मारे गए बच्चों के परिजनों के लिए पीएम ने की मुआवजे़ की घोषणा

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने की दुर्घटना में के हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने घायलों को 50,000 रुपये देने की भी घोषणा की है.

हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ऑफिस ने पीएम के हवाले से एक्स हैंडल पर लिखा, "मध्य प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदयविदारक है."

"इसमें जान गंवाने वाले बच्चों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

मध्य प्रदेश के सागर में भारी बारिश के बाद एक दीवार ढहने से लगभग नौ बच्चों की मौत हुई है.

सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया है कि लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार ढहने से यह हादसा हुआ है.

उन्होंंने कहा है, "यह घटना सुबह 8:30 बजे के आसपास हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रशासन, नगर पालिका की टीम मौके़ पर पहुंच गई थी और जनता के सहयोग से मलबे को हटाया गया."

उन्होंने बताया "दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. बाक़ी बच्चों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. अब तक इस हादसे में लगभग 9 बच्चों की मौत हो चुकी है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट