ताजा खबर

केदारनाथ से अभी तक बाहर निकाले गए लगभग 10 हज़ार लोग
05-Aug-2024 9:07 AM
केदारनाथ से अभी तक बाहर निकाले गए लगभग 10 हज़ार लोग

बारिश के चलते उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाक़ों में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा है, "अभी हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. केदारनाथ और गौरीकुंड के बीच में भी कोई ख़तरा नहीं है. कल 9099 लोगों को निकाला गया था. आज भी 878 लोगों को निकाला गया है."

विनोद कुमार सुमन ने कहा, "केदारनाथ में मौसम ख़राब है इसीलिए हमने वहां से 400 लोगों को पैदल ही लिनचोली भेज दिया है. वहां से हम उनको एयरलिफ़्ट करेंगे."

"हमने हेलीकॉप्टर की संख्या भी बढ़ा दी है. अभी हमने 8 हेलीकॉप्टरों को तौनात कर दिया है. मौसम ख़राब होने के चलते एमआई 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू नहीं हो पा रहा है."

बारिश के चलते हुई मौतों पर उन्होंने कहा, "31 जुलाई के बाद से भी तक राज्य में कुल 17 लोगों की मौत हुई है. केदारनाथ के रास्ते में केवल दो लोगों की मौत हुई है."

लापता लोगों के बार में जानकारी देते हुए राज्य आपदा प्रबंधन के सचिव ने कहा कि जिन भी लोगों से फ़ोन पर घरवाले संपर्क नहीं कर पा रहे थे उनको लापता बताया जा रहा था.

उन्होंने कहा, "रूद्रप्रयाग पुलिस ने अधिकतर लोगों की बात उनके परिजनों से करवा दी है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news