खेल

श्रीलंका के खिलाफ लगातार विकेट गंवाने पर अभिषेक नायर ने कहा, सवाल उठना लाजमी
05-Aug-2024 12:37 PM
श्रीलंका के खिलाफ लगातार विकेट गंवाने पर अभिषेक नायर ने कहा, सवाल उठना लाजमी

कोलंबो, 5 अगस्त । रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी लड़खड़ा गया। इस बार फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने स्वीकार किया कि टीम मैनेजमेंट यह समझने की कोशिश करेगा कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दोनों मैचों में टीम का बल्लेबाजी क्रम क्यों लड़खड़ा गया। अभिषेक नायर के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ मैच हारना निराशाजनक जरूर था लेकिन इस मैच के नतीजों को परिस्थितियों ने भी बहुत हद तक प्रभावित किया।

इसके साथ ही नायर ने विपक्षी टीम के स्पिनर जेफरी वेंडरसे की अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी की भी सराहनी की। नायर ने कहा, "क्या यह स्तब्ध करने वाला नतीजा था? मैं कहूंगा हां, यह आश्चर्य चकित करने योग्य है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में मैच किसी भी पाले में जा सकता है क्योंकि पिच से काफी ज्यादा टर्न मिल रही है। अगर आप पिछले मैच को भी देखें तो नई गेंद को खेलना अधिक आसान था। दूसरी पारी में गेंद पुरानी होने के साथ ही बल्लेबाज़ी करना भी मुश्किल होता गया। कठिन परिस्थितियों और खासकर 50 ओवर के प्रारूप में ऐसा हो जाता है। हमें यह सोचना होगा कि ऐसा लगातार दूसरी बार क्यों हुआ? पहले मैच में हम साझेदारियां बनाने में सफल रहे थे लेकिन दूसरे मैच में हमने लगातार विकेट गंवाए।" रविवार को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हार मिली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली। इस गेंदबाज ने स्पिन का जाल बुनते हुए 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और बुधवार को होने वाला मैच सीरीज का आखिरी मैच होगा। इससे पहले तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब भारत ये सीरीज जीत नहीं सकता। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news