खेल

रेयान हैरिस दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त
06-Aug-2024 1:24 PM
रेयान हैरिस दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त

 एडिलेड, 6 अगस्त । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को जेसन गिलेस्पी की जगह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। दो दशक से भी ज्यादा समय पहले दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ हैरिस ने अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया था। अब वो इस नई भूमिका के लिए उत्सुक है, जिससे पहले उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से हैरिस ने कहा, "मैं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

2015 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान घुटने की एक पुरानी चोट के कारण हैरिस ने अपना खेल करियर समाप्त करना ठीक समझा था। इसके बाद उन्होंने कोचिंग में कदम रखा और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के साथ सफलता हासिल की, जिसकी अगुआई उन्होंने मौजूदा विक्टोरिया कोच क्रिस रोजर्स के साथ 2018 और 2020 में विश्व कप में की। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए सलाहकार गेंदबाजी कोच के रूप में काम करके सफेद गेंद के क्रिकेट में भी अनुभव प्राप्त किया।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण रहा है, पिछले सीजन में वनडे कप में टीम सबसे निचले पायदान पर रही और शेफील्ड शील्ड में नीचे से दूसरे स्थान पर रही। खास बात यह है कि तेज गेंदबाज नाथन मैकएंड्रु ने शील्ड में 18.58 की औसत से 48 विकेट लिए और विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने महज 29 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news