ताजा खबर

स्टेशन के पास से कब्जा हटाना शुरू
06-Aug-2024 1:26 PM
स्टेशन के पास से कब्जा हटाना शुरू

554 करोड़ से बनेगी धमतरी में बड़ी रेल लाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 6 अगस्त। आज सुबह से रेलवे स्टेशन के आसपास से कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। लगातार अल्टीमेटम देने के बाद रेलवे बोर्ड के पुलिस अधिकारी, जवान दलबल के साथ धमतरी पहुंचे। अब तोडफ़ोड़ शुरू हुई। इधर पहली मंजिल की ढलाई के बाद परिसर में वॉल बनाने का काम जारी है। इसके लिए पटरी के दोनों साइड से 15-17 मकानों को हटाएंगे।

मध्य भारत की सबसे पुरानी छोटी रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन में बदलने के लिए करीब 550 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। धमतरी से केन्द्री तक करीब 67.20 किमी के इस प्रोजेक्ट को दिसंबर-2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है, लेकिन इसे समय पर पूरा करने में स्थानीय प्रशासन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। स्टेशन परिसर में काम में तेजी लाने रेलवे प्रभावितों को हटाने अब तक रेलवे प्रशासन 3 बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुका है। इधर केन्द्र सरकार ने धमतरी में बड़ी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति दी है। मध्य भारत में सबसे पुरानी छोटी रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन के रूप में तब्दील करने के लिए करीब 554 करोड़ रुपए मिली है। इसमें 70 करोड़ की लागत से गुड्स टर्मिनल बनेगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार धमतरी से केन्द्री तक करीब 67.20 किमी की इस प्रोजेक्ट के काम को दिसंबर-2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

10 स्थानों में बनेगा स्टेशन

रेलवे सूत्रों के अनुसार करीब 67.20 किमी की धमतरी से केन्द्री के बीच पटरी बिछाने के बाद 10 जगह पर रेलवे स्टेशन बनेगा। इसमें धमतरी टर्मिनल के आगे सांकरा पैसेंजर हाल्ट, सरसोंपुरी में पैसेंजर हाल्ट, कुरूद में क्रासिंग स्टेशन, सिर्री, चिटौद तथा अभनपुर में स्टेशन परिसर बनाया जाएगा। अभनपुर में स्टेशन परिसर बनकर तैयार हो गया है। अभनपुर जंक्शन के आगे केन्द्री रेलवे स्टेशन से राजिम और धमतरी अलग-अलग रूट में बड़ी रेलगाड़ी चलेगी।

रायपुर-जगदलपुर हाईवे में दबाव कम होगा

धमतरी से नया रायपुर के केन्द्री और अभनपुर तक बड़ी लाइन बनने से करीब 25 लाख की आबादी को बड़ा फायदा मिलेगा। ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रायपुर से जगदलपुर सडक़ मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। आज धमतरी से रायपुर आने वाले यात्रियों को वर्तमान में 140 रुपए तक बस किराया लगता है।  बस से रायपुर दो से ढाई घंटे का समय लगता है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को कम किराए के साथ ही समय की बचत होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news