ताजा खबर
प्लेटफार्म -1 को लिफ्ट में जब यात्री फंसे, कांच तोड़कर निकाले गए
06-Aug-2024 1:53 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर., 6 अगस्त। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की लिफ्ट में मंगलवार सुबह कुछ यात्री फंस गए। यात्री काफी देर तक अंदर डरे सहमे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लिफ्ट से यात्रियों को निकलाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो लिफ्ट के कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया।मात्र दो मंज़िल की ऊंचाई वाले लिफ्ट की मेंटेनेंस की पोल खोल दी है।