ताजा खबर

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई
06-Aug-2024 6:01 PM
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में यूक्रेन की लिबाच ओक्साना को 7-5 से हराया.

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का सेमीफ़ाइनल मैच आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा.

प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच में विनेश ने में 50 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल वर्ग में जापान की यूई सुसाकी को हराया था.

रेसलिंग में दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है.

50 किलोग्राम विमेंस इवेंट में जापान की सुसाई युई मौजूदा चैंपियन हैं.

विनेश फोगाट के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के बाद ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने खुशी जताई है.

पुनिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की विश्व चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन को हराया."

पुनिया ने लिखा है, "मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी. ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई."

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शनों का मुख्य चेहरा थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news