ताजा खबर

नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक में ज़बरदस्त थ्रो, अब गुरुवार को फ़ाइनल के लिए उतरेंगे मैदान में
06-Aug-2024 6:01 PM
नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक में ज़बरदस्त थ्रो, अब गुरुवार को फ़ाइनल के लिए उतरेंगे मैदान में

 

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया.

ये नीरज के करियर का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. ये थ्रो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था.

इस थ्रो के बलबूते नीरज चोपड़ा ने आसानी से फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है.

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.

फ़ाइनल मुक़ाबला गुरुवार 8 अगस्त को रात 11:55 बजे खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news