ताजा खबर

रायपुर गारमेंट फेयर उद्घाटित, तीन दिन चलेगा
06-Aug-2024 6:05 PM
रायपुर गारमेंट फेयर उद्घाटित, तीन दिन चलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 6 अगस्त ।
रायपुर होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड डीलर्स एसोसिएशन का आज  से विधानसभा रोड स्थित रामा वर्ल्ड में गारमेंट फेयर का आयोजन शुरू हो गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रदेश के सीमावर्ती पांच प्रदेशों के गारमेंट व्यापारियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रिटेल व्यापारियों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के गारमेंट्स और कपड़ों से रूबरू कराना है। इस फेयर में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए थोक व्यापारी नवीनतम फैशन के कपड़े, होजरी उत्पाद और रेडीमेड कपड़े प्रदर्शित कर रहे हैं। आज ही स्वर्णभूमि में रामा वर्ल्ड सिटी में बजरंग हैण्डलूमस का उद्घाटन किया गया है। इस साल दीपावली तक यहां 400 से ज्यादा शोरूम खुलने वाले हैं।
 एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मानना है कि यह आयोजन राज्य के वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन के माध्यम से राज्य के व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। यह आयोजन व्यापारियों के लिए लाभदायक साबित होगा और राज्य के वस्त्र उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

इस आयोजन का वेन्यू पार्टनर "रामा वर्ल्ड" ग्रुप है।
 "रामा वर्ल्ड" को यूरोप के तर्ज में विकसित किया गया है। यहां पर गैलेरिया एवं मॉल ,सेंट्रल इंडिया का सबसे वृहद अम्यूजमेंट पार्क और बैंक्वेट हॉल निर्माणाधीन है। यहां 4 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था है। 
और प्रत्येक प्रकार के व्यवसाय की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावसायिक स्थान बनाए गए हैं। चाहे थोक- खुदरा विक्रेता हो या सेवा क्षेत्र से हो, ये व्यावसायिक स्थान आपको ढेर सारे लाभ प्रदान करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news