ताजा खबर

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में ये कहा
06-Aug-2024 6:09 PM
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में ये कहा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के व्यवसाय और मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर बयान दिया है.

एस जयशंकर बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर राज्यसभा में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि वहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के व्यवसाय और मंदिरों को निशाना बनाया गया है.

"हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर नज़र बनाए हुए हैं. भारत में सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है."

उन्होंने सदन को बताया है कि बांग्लादेश के अलग-अलग इलाक़ों में क़रीब 19 हज़ार भारतीय रह रहे हैं. हालाँकि क़रीब नौ हज़ार लोग जुलाई के महीने में ही भारत आ गए हैं और वहाँ फ़िलहाल ज़्यादातर भारतीय छात्र रह गए हैं.

"5 अगस्त को शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया. उन्होंने काफ़ी कम समय में भारत में फ़्लाइट लाने के लिए अनुमति मांगी. वो कल शाम में दिल्ली पहुँची हैं."

एस जयशंकर ने बताया है कि बांग्लादेश में जनवरी में हुए आम चुनाव के बाद से ही विरोध का सिलसिला शुरू हुआ था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news