ताजा खबर
बी.टेक. कृषि ,खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू
06-Aug-2024 7:51 PM
रायपुर, 06 अगस्त। कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक. (खाद्य प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में पी.ई.टी. प्रवेश नियम 24 के अनुसार मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। फॉर्म भरने की प्रक्रिया सहित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 1 अगस्त 24 से शुरू होकर 14 अगस्त 24 को रात 12ः00 बजे तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची 18 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सूची निम्नलिखित श्रेणियों में होगी - छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए पीईटी-24 मेरिट सूची, छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए जे.ई.ई. मेन्स- 24 मेरिट सूची, छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए 12वीं (गणित समूह) मेरिट सूची, और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 12वीं (गणित समूह) मेरिट सूची।
काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर में आयोजित की जाएगी। पी.ई.टी. - 24 योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग 20 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत जे.ई.ई. मेन्स -24 के योग्य उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त - 24 को सुबह 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसी तरह 12वीं (गणित समूह) के छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए काउंसलिंग 23 अगस्त - 24 को और अन्य राज्यों के 12वीं (गणित समूह) के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 अगस्त -24 को आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igkv.ac.in पर या विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यालय (अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर एवं अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्याल, रायपुर) से संपर्क किया जा सकता है।
CET PG Counseling Status as on 6-8-24
Spot Round 1
Total Seat Vacant -122
Total Candidates -794
Total Seat allotted -109