ताजा खबर
न्यूस्वागत विहार नियमितीकरण, पहले दिन 149 दावा आपत्ति प्राप्त
06-Aug-2024 7:56 PM
रायपुर, 6 अगस्त। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र बोरियाकला एवं सेजबहार न्यू स्वागत विहार कालोनी डूंडा, न्यू स्वागत विहार कालोनी के नियमितीकरण लिए निगम मुख्यालय एवं निगम जोन 10 नगर निवेष विभाग की टीम ने आज 3 दिवसीय दावा आपत्ति शिविर शुरू किया। मंगलवार को पहले दिन 149 दावा आपत्तियां प्राप्त हुई। जिला प्रशासन के निर्देषानुसार शिविर 7 व 8 अगस्त को सुबह 10 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जारी रहेगा। यह शिविर रायपुर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय के अधिकारियों एवं पटवारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।