ताजा खबर
रायपुर, 6 अगस्त। गोलबाजार शनि मंदिर के पुजारी के घर से मुकुट और अन्य जेवर चुराने वाले नाबालिग को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे
सारे जेवरात, सिक्के, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जब्त कर लिया है।इनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रूपये है।
मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका निवासी अभिषेक शर्मा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह गोलबाजार को प्राचीन शनि मंदिर में पूजा पाठ करता है। 21 जुलाई को शाम करीबन 06.30 बजे अपने घर में ताला लगाकर अभिषेक अपने दादाजी के साथ मंदिर गया था। शाम करीबन 07.30 बजे दोनों वापस घर लौटे तो देखा तो घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था ।अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चेक किया तो सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड नहीं था। इस पर टिकरापारा पुलिस ने धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
अभिषेक उसके परिजनों आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर उसके घर के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों देखे। मुखबीर की मदद से एक नाबालिग के संबंध में जानकारी मिलने पर उसे पकड़कर पूछताछ की। इस पर उसने चोरी स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कब्जे से सोने का मुकुट वजन लगभग 9 तोला, चांदी के जेवरात वजन लगभग 250 ग्राम, चांदी के सिक्का, नगदी रकम कुल कीमत 6 लाख ,एक एटीएम कार्ड जप्त किया।