अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे मोहम्मद यूनुस
07-Aug-2024 8:41 AM
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे मोहम्मद यूनुस

नोबले पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख सलाहकार बनाया गया है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख ने देश को संबोधित कर अंतरिम सरकार बनाने की बात कही थी.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने बताया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुफ को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है.

राष्ट्रपति, सेना और छात्रों की बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि जब इतना बलिदान देने वाले छात्र इस कठिन समय में मुझसे नेतृत्व करने के लिए कह रहे हैं तो मैं कैसे मना कर सकता हूं.

मंगलवार को बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री और अवामी लीग के संयुक्त महासचिव हसन महमूद को हज़रत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया.

इससे पहले पूर्व सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को भी हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news