अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री और अवामी लीग के संयुक्त महासचिव हसन महमूद को हज़रत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया.
हसन महमूद देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
बीबीसी बांग्ला ने हवाई अड्डे के सूत्रों से पुष्टि की है कि महमूद को मंगलवार दोपहर को आव्रजन पुलिस ने हिरासत में लिया.
हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात बांग्लादेश एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि रात क़रीब साढ़े आठ बजे महमूद को सेना को सौंप दिया गया.
इससे पहले पूर्व सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को भी हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था.
बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन और हिंसक प्रदर्शनों के बाद सोमवार को शेख़ हसीना ने देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. शेख़ हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं. (bbc.com/hindi)