खेल

लगातार पांच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
07-Aug-2024 9:49 AM
लगातार पांच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

क्यूबा के पहलवान मिजैन लोपेज ने लगातार पांच ओलंपिक में एक ही खेल में लगातार पांच गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

लोपेज जो अगले कुछ हफ्ते में 42 साल के होने वाले हैं उन्होंने चिली के पहलवान यास्मीन अकोस्टा को हराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

उन्होंने पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती की 130 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर लगातार पांचवीं बार व्यक्तिगत खिताब जीता है.

मिजैन लोपेज़ ने पांचवां स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने जूते मैट पर ही छोड़ दिए, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि उन्होंने ग्रीको-रोमन कुश्ती से संन्यास ले लिया है. हालांकि, उन्होंने औपचारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया है.

इससे पहले उनके नाम लगातार चार बार गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड था जो वो कार्ल लुई (लंबी कूद), माइकल फेल्प्स (तैराकी 200 मीटर), केटी लेडेकी ( तैराकी 800 मीटर फ्रीस्टाइल), अल ओर्टर (डिस्कस थ्रो), पॉल एल्वस्ट्रॉम (नौकायन) और काओरी इको (कुश्ती) के साथ साझा कर रहे थे.

लोपेज ने तीन साल बाद अपने रिटायरमेंट से वापसी की थी.

मिजैन लोपेज ने अपने 23 ओलंपिक मैचों में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है. लोपेज 2004 के एथेंस ओलंपिक में क्वॉर्टर फाइनल मैच में हार गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट