मनोरंजन

'श्मशान चंपा' में मेरे किरदार को बेवकूफ बनाना नामुमकिन : मोनालिसा
07-Aug-2024 3:28 PM
'श्मशान चंपा' में मेरे किरदार को बेवकूफ बनाना नामुमकिन : मोनालिसा

 मुंबई, 7 अगस्त । भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। इन दिनों वह अपकमिंग सुपरनैचुरल शो 'शमशान चंपा' को लेकर चर्चाओं में हैं, जिसमें वह मोहिनी के रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि शो में उनका किरदार बिल्कुल अलग और अनोखा होगा। इस किरदार की वेशभूषा, व्यक्तित्व और काम करने के तरीके पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग होंगे। शो में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, "मैंने पहले भी कई नेगेटिव किरदार निभाए हैं। शो में मोहिनी एक डायन है। इस किरदार ने मेरी जिज्ञासा को बढ़ाया कि यह कैसे सामने आएगी।

मोहिनी का किरदार निभाना अलग होगा क्योंकि उसकी वेशभूषा, व्यक्तित्व और काम करने के तरीके पहले के किरदारों से बिल्कुल अलग होंगे। मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।'' उन्होंने आगे कहा, "मोहिनी ऐसी नहीं है जिसे आप बेवकूफ बना सकते हैं या उसका ध्यान उसके लक्ष्यों से हटा सकते हैं। वह जो चाहती है उसे हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। इस किरदार को निभाने के लिए, मुझे सटीक और तेज होना होगा, बिल्कुल उसकी तरह..'' "मुझे लगता है कि मोहिनी का किरदार बहुत मजेदार होगा। मुझे यकीन है कि दर्शक स्क्रीन पर इस किरदार को एन्जॉय करेंगे और अपनी सीट से बंधे रहेंगे। मैं 'श्मशान चंपा' के इस नए दृष्टिकोण पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं। यह शो सुपरनैचुरल थ्रिलर की दुनिया पर एक अनूठा दृष्टिकोण पेश करता है।" 'शमशान चंपा' 20 अगस्त से शेमारू उमंग पर प्रसारित होगा। मोनालिसा और गुल खान की जोड़ी द्वारा प्रस्तुत इस शो में एक्ट्रेस तृप्ति मिश्रा चंपा का किरदार निभा रही हैं। शो का प्रोमो जारी किया गया, इसमें तृप्ति मिश्रा का किरदार चंपा अंधेरी रात में अपनी जान बचाने के लिए भाग रही है। उसके हाथ में चंपा फूलों की टोकरी है। कुछ लोग मशाल लेकर उसका पीछा कर रहे हैं।

डायन का किरदार निभा रही मोनालिसा बरगद के पेड़ पर बैठ यह सब देख रही होती है, वह अपने बालों की चोटी को बड़ी कर चंपा को जमीन पर गिरा देती है, इससे उसका पीछा कर रहे लोग उस पर हमला कर देते हैं और वह मर जाती है। इस पेड़ के नीचे जिस किसी भी औरत की मौत होती है, वह डायन बन जाती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि चंपा के घाव ठीक होने लगते हैं और वह जिंदा हो जाती है। वह शक्तिशाली डायन बन जाती है। उसके नाखून और बाल लंबे होते नजर आते हैं। प्रोमो देखने के बाद दर्शक इस शो का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news