ताजा खबर

बुनकरों के उत्पादित कपड़े से स्कूल ड्रेस बनवाकर देगी सरकार : साव
07-Aug-2024 9:14 PM
बुनकरों के उत्पादित कपड़े से  स्कूल ड्रेस बनवाकर देगी सरकार : साव

बुनकरों के पारिश्रमिक में तत्काल प्रभाव से 20% वृद्धि की घोषणा की देवांगन ने

रायपुर, 7 अगस्त। डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज घोषणा की है कि सरकार बुनकरों द्वारा उत्पादित कपड़ों को स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल ड्रेस के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। यह योजना पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में लागू की गई थी। इसे हम फिर से इस सरकार में लागू करके बुनकरों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाएंगे, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा बुनकरों को काम मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। श्री साव बुधवार को  पार्टी के  बुनकर प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ठाकरे परिसर में आहूत बुनकर संवाद कार्यक्रम को  संबोधित कर रहे थे।

भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने संगठन को मजबूत करने एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की और साथ ही बुनकरों की तकलीफों, परेशानियों को प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से  हल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री साय की ओर से बुनकरों को अभी तक उनके कार्यों के एवज में मिल रहे पारिश्रमिक में 20 प्रतिशत की वृद्धि आज राष्ट्रीय बुनकर दिवस के अवसर पर आज से ही लागू करने का ऐलान किया। श्री देवांगन ने बुनकरों से नई तकनीक से अपना काम करने एवं युवा वर्ग को इससे जोड़ने के लिए भी आह्वान किया।

प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम देवांगन ने समस्त अतिथियों के साथ में प्रदेशभर की 376 सोसाइटियों से आए हुए समस्त बुनकरों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बुनकरों के आर्थिक विकास एवं उन्नति की कामना की। इस मौके पर 15 वरिष्ठ  बुनकरों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, हेतराम देवांगन, नरेंद्र देवांगन, महेश देवांगन, गजेंद्र देवांगन, गणेश देवांगन, कुंजीलाल देवांगन, डॉ. ओमप्रकाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, पदमा देवांगन, कमललाल देवांगन, पारस देवांगन, राजेश देवांगन, ईश्वर देवांगन, देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news