ताजा खबर
कोल्हापुर, 9 अगस्त। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में 100 साल से अधिक पुराना सभागार भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिला अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर में कला और नाटक के प्रतीक के रूप में स्थापित केशवराव भोसले नाट्यगृह बृहस्पतिवार रात को लगी आग में जलकर खाक हो गया जिसे छत्रपति शाहू महाराज ने 1915 में बनवाया था।
जिला प्रशासन के अनुसार, आग संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी।
दमकल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग बृहस्पतिवार रात करीब पौने दस बजे लगी। सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गये और आग बुझाने की कोशिश की गई।’’
बाद में घटनास्थल पर पहुंचे कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 109 साल पहले राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज द्वारा बनवाया गया सभागार आग में जलकर खाक हो गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि सभागार इस तरह नष्ट हो जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये दिए जाने के बाद सभागार का जीर्णोद्धार किया गया था।
मुश्रीफ ने कहा, ‘‘घटना की जांच की जाएगी।’’ (भाषा)