ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवादाता
बिलासपुर, 9 अगस्त। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक ने सात महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली की रहने वाली 24 वर्षीय रिंकी मौवार सात माह की गर्भवती थी। वह अपने पति प्रकाश मौवार के साथ हरेली त्यौहार मनाने मायके आई हुई थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन शराब के सेवन को लेकर विवाद होता था। चार दिन पहले रिंकी का पति उसे वापस ससुराल ले जाने के लिए मायके आया था।
गुरुवार की शाम को जब रिंकी के पिता बाजार गए हुए थे और उसकी मां घर पर थी, तभी प्रकाश मौवार ने रिंकी को घर के बाहर आंगन में बुलाकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिंकी की चीख सुनकर उसकी मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक रिंकी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। उसी समय रिंकी के पिता भी बाजार से लौटे और प्रकाश को पकड़ने की कोशिश की, पर वह भागने में सफल हो गया।
परिजनों ने रिंकी को एक वाहन लेकर बलौदा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी पति को कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।