ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 अगस्त। जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में एक अ अभियान शुरू किया गया है। इस के तहत, जिले के विभिन्न हाईवे और ब्लैक स्पॉट्स पर स्थित क्षेत्रों में मार्ग मित्र समितियों का गठन किया गया है। अब तक 26 समितियों में कुल 107 मार्ग मित्र बनाए गए हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगे।
पाली-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 और उरगा-कुदमुरा मार्ग जैसे दुर्घटनाजन्य सड़कों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले और आसपास की दुकानों के लोगों को मार्ग मित्र के रूप में शामिल किया गया है। इन्हें दुर्घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने और एम्बुलेंस बुलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
कोरबा पुलिस ने "सजग कोरबा" नामक जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिसके तहत जगह-जगह पैम्फलेट्स चिपकाए गए हैं और लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। पूर्व में इन मार्ग मित्रों को प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि दुर्घटना के समय रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके और घायल व्यक्तियों को तुरंत सहायता मिल सके।