ताजा खबर

11 अगस्त से हर घर तिरंगा, 14 को विभाजन विभीषिका दिवस
09-Aug-2024 2:43 PM
11 अगस्त से हर घर तिरंगा, 14 को विभाजन विभीषिका दिवस

भाजपा संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने तैयारी पर बैठक ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 11 से 13 अगस्त तक तिरंगा यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिले के संगठन प्रभारी और रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।

बैठक में, साहू ने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारकों के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जबकि 13 से 15 अगस्त तक उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही, 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभाजन के समय के दर्दनाक अनुभवों को याद करते हुए संगोष्ठी और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। साहू ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए सभी को अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराना चाहिए।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी बैठक में अपने विचार रखे और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को रेखांकित किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और अभियान की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पाण्डेय, अमरजीत सिंह दुआ, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, किशोर राय आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news