मनोरंजन

प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चे जाने लगे स्कूल, बोलीं नर्वस हूं
10-Aug-2024 3:54 PM
प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चे जाने लगे स्कूल, बोलीं नर्वस हूं

मुंबई, 10 अगस्त । अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके जुड़वां बच्चे जय और जिया ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां का शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है। प्रीति ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बच्चे कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं। अपनी खुशी को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा कि “मेरे नन्हे-मुन्नों के स्कूल जाने के लिए उत्साहित और नर्वस हूं।

यकीन नहीं होता कि समय आ गया है और मां का शेड्यूल बहुत व्यस्त है। मेरे लिए ये खुशी और गम दोनों का मिला जुला पल है, मैं अपनी दुनिया में खुश हूं, लेकिन हमारे आस-पास की दुनिया में बहुत उथल-पुथल और दुख है। इसे “नया मील का पत्थर” कहते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि हम केवल आशा और प्रार्थना कर सकते हैं कि हमारे आस-पास और अधिक प्यार, सहिष्णुता और शांति हो, ताकि हम सभी खुशी-खुशी साथ रह सकें और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया छोड़ सकें। प्रीति ने 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों, जय और जिया को जन्म दिया। उन्होंने 2016 में लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में जीन गुडइनफ संग शादी की थी। उनके फिल्मी सफर की बात करें तो प्रीति ने साल 1998 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म "दिल से..." से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल संग "सोल्जर" में काम किया। साल 2000 में आई "क्या कहना" में एक बिन ब्याही मां का किरदार निभा तालियां बटोरीं। प्रीति ने अपने करियर में चोरी-चोरी चुपके-चुपके, दिल चाहता है, दिल है तुम्हारा, कल हो ना हो, कोई... मिल गया, वीर-ज़ारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना फिल्मों में शानदार अभिनय किया। वर्तमान की बात करें तो अभिनेत्री राजकुमार संतोषी की लाहौर 1947 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। जिसमें सनी देओल भी हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news