ताजा खबर
जिले के प्रभारी सचिव पिंगुआ ने ली समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अगस्त। बिलासपुर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला कार्यालय में आज एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग, और जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने की। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में पशुधन विकास विभाग की जानकारी देते हुए बताया गया कि जोगीपुर में 150 एकड़ क्षेत्र में गौ अभ्यारण्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसमें आवारा पशुओं को रखा जाएगा। इसके साथ ही, जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत महिला समूहों द्वारा 2 लाख तिरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिन्हें ग्रामों में वितरित किया जा रहा है।
नगर निगम की योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि बिलासपुर शहर को वर्ष के अंत तक 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसें मिलेंगी, जिनमें 35 बड़ी और 15 छोटी बसें शामिल होंगी। इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा की। उन्होंने मौसमी बीमारियों और खेती-किसानी की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया और सभी विभागों को अपने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने नारकोटिक्स और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर कठोरता से कार्रवाई जारी रखी जाए, जिससे अपराधों की जड़ें समाप्त हो सकें।
कृषि और सिंचाई विभाग की समीक्षा में बताया गया कि खरीफ की 93% बोआई पूरी हो चुकी है और कुछ दलहन और रोपा कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण हो जाएंगे। खूंटाघाट सहित अधिकांश जलाशयों में पर्याप्त पानी है, जिससे फिलहाल पानी छोड़ने की आवश्यकता नहीं है।
अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के कार्यों की भी जानकारी ली और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रभारी सचिव ने कहा कि दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।