ताजा खबर
गलत मूल्यांकन, 55.42 लाख की राजस्व हानि, डिप्टी रजिस्ट्रार निलंबित
11-Aug-2024 1:31 PM
धमतरी, 11 अगस्त। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने धमतरी के डिप्टी रजिस्ट्रार सुशील देहारी को निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि पंजीयन शुल्क में गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। गलत मूल्यांकन कर शासन को 55.42 लाख रुपए का राजस्व हानि पहुंचाई। निलंबन का यह आदेश महानिरीक्षक पंजीयन पुष्पेंद्र मीणा ने जारी किया है। यह कार्रवाई 8 अगस्त को की गई है।
जिले में 19 जनवरी 2022 के पंजीयन में गाइडलाइन के उपबंधों का सही-सही पालन न करने व गलत मूल्यांकन कर अनियमितता पूर्वक पंजीयन कर शासन को मुद्रांक व पंजीयन शुल्क के रूप में 55 लाख 42 हजार 677 की राजस्व हानि पहुंचाई है। अनियमितता के लिए सुशील देहारी, वर्तमान वरिष्ठ उप पंजीयक धमतरी को दोषी पाने पर निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सुशील देहारी का मुख्यालय जिला पंजीयक कार्यालय बालोद रहेगा।