ताजा खबर
इंदौर-पुरी हमसफर में अतिरिक्त एसी-3 और स्लीपर कोच जोड़े गए
11-Aug-2024 1:50 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अगस्त। रेलवे प्रशासन ने इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच अस्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है।
इस सुविधा का लाभ गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 13 अगस्त से और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 15 अगस्त से मिलेगा।
इस सुविधा का उद्देश्य अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराना और उनकी यात्रा को अधिक आरामदायक बनाना है।