ताजा खबर

भाठागांव लूट में रकम का लोचा, दो गिरफ्तार जब्त मात्र 3000रूपए
11-Aug-2024 8:06 PM
भाठागांव लूट में रकम का लोचा, दो गिरफ्तार जब्त मात्र 3000रूपए

रायपुर, 11 अगस्त। भाठागांव बस स्टैंड लूट में लूट की रकम और गिरफ्तार आरोपियों से जब्त रकम को लेकर एक नई कहानी सामने आई है। कल लूट को बाद वायरल वीडियो में  पीड़ित ने 90 हजार और मोबाइल पर्स लूटने की बात कही थी। और शाम टिकरापारा थाने में हुई रिपोर्ट में 3000 रूपए लिखवाया।

नया बस स्टैण्ड भाठागांव के पीछे तालाब के पास साहिल खान एवं अकबर खान नाम के दो युवक  शनिवार सुबह करीब 8 बजे रणवीर सिंह पिता पूरन सिंह निवासी तमरेर कुम्हेर जिला डींग राजस्थान से  एक  मोबाईल व नगद 3000/रु को लूट कर फरार हो गये। दोनो लुटेरे एक्टिवा में आए थे। रणवीर की रिपोर्ट पर पुलिस ने 
धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध कर रणवीर से बताए हुलिए के अनुसार लुटेरों सी तलाश शुरू की।

 मुखबीरों के सहयोग से आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर दोनो साहिल खान पिता सब्बीर खान  23 साल निवासी संजय नगर मुस्लिम हाल के पास, अकबर खान  22 साल निवासी संजय नगर रजा अपार्टमेंट टिकरापारा  को पकड़ा । पूछताछ में लूट स्वीकारने पर  उनसे लूटा हुआ मोबाईल नगद 300/रु  एक्टीवा को जप्त किया।  दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news